Aapki Beti Hamari Beti Yojana in Hindi: केंद्र सरकार व राज्य सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए सरकारी योजनाओं को तैयार कर रही है। हरियाणा सरकार भी किसानों, विद्यार्थियों, गरीब परिवारों समेत राज्य की बेटियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को बना रही है। हरियाणा (Haryana) सरकार की एक ऐसी ही योजना है जो की खास बेटियों के लिए चलाई जा रही है। इस योजना का नाम आपकी बेटी हमारी बेटी योजना है। योजना के माध्यम से सरकार की तरफ से बेटी के जन्म पर ₹21000 की राशि दी जाती है। वहीं दूसरी बेटी के जन्म पर भी सरकार प्रतिवर्ष ₹5000 की राशि देती है। आइए हरियाणा सरकार की आपकी बेटी हमारी बेटी योजना से जुड़ी पात्रता, आवश्यक दस्तावेज (Document Required) , Form PDF उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया (Online Apply) समेत अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं।
Aapki Beti Hamari Beti Yojana Details in Hindi
योजना का नाम | आपकी बेटी हमारी बेटी योजना |
राज्य | हरियाणा (Haryana) |
शुरुआत | वर्ष 2015 |
लाभ | बेटी जन्म पर आर्थिक मदद |
लाभार्थी | गरीब परिवार की बेटियां |
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्या है?
हरियाणा सरकार की तरफ से साल 2015 में आपकी बेटी हमारी बेटी योजना को लागू किया गया था। इस योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग करता है। योजना की मदद से गरीब परिवार में पहली बेटी होने पर ₹21000 की राशि एलआईसी बीमा की पॉलिसी में जमा कराई जाती है। इस राशि को लड़की 18 साल की उम्र हो जाने पर निकाल सकती है। वहीँ परिवार में यदि दूसरी बेटी जन्म लेती है तो सरकार 5 साल तक बेटी के खाते में प्रतिवर्ष ₹5000 रुपए जमा करवाती है। इस योजना का लाभ सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ही दिया जाता है। आइए आगे आपकी बेटी हमारी बेटी योजना से जुड़ी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, पात्रता, फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड (Form PDF Download) के बारे में जानते हैं।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का उद्देश्य
राज्य में बालिका लिंगानुपात को बढ़ाना, भ्रूण हत्या को रोकना, बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना ही आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य है। आर्थिक मदद हासिल करके बेटियां अपनी शिक्षा पर इन रुपयों को खर्च कर सकती हैं। जिससे कि उन्हें अपनी पढ़ाई को पूरा करने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए। वहीँ कई परिवार ऐसे होते हैं, जोकि गरीबी की वजह से अपनी बेटी को पालने से डरते हैं और वे भ्रूण हत्या जैसे बड़े अपराध को अंजाम देते हैं। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को हरियाणा सरकार बेटी के जन्म होने पर उन्हें आर्थिक सहायता देती है। इससे राज्य में बढ़ रही भूर्ण हत्या में कमी आएगी और गरीब परिवार भी बेटी को शिक्षा देने के लिए प्रेरित होगा।
योजना का लाभ
- हरियाणा बेटी हमारी बेटी योजना की मदद से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बेटी के जन्म पर आर्थिक मदद दी जाती है।
- पहली बेटी के जन्म पर ₹21000 की राशि एलआईसी की बीमा पॉलिसी में जमाई कराई जाती है।
- बेटी इस राशि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद निकाल सकती है।
- इस राशि का उपयोग अपनी शिक्षा को पूरा करने में कर सकती है।
- इस योजना की मदद से दूसरी बेटी का जन्म होने पर उसके खाते में 5 वर्षों प्रतिवर्ष ₹5000 की राशि जमा करवाई जाती है।
- गरीब परिवार अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दिलवा पाएंगे।
- भूर्ण हत्या में कमी आएगी।
Haryana Aapki Beti Hamari Beti Eligibility- पात्रता
- हरियाणा के मूलनिवासी परिवार ही आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ लेने के पात्र हैं।
- अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है।
- आवेदन करने के लिए पहली बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 में या इससे पहले होना अनिवार्य है।
- बेटी के जन्म के 1 महीने के अंदर योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
- बेटी के जन्म की पूर्ण जानकारी आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत होनी चाहिए।
Aapki Beti Hamari Beti Documents Required- दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना 2021-2022, आवेदन पत्र, फॉर्म पीडीएफ
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्रक्रिया
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑफलाइन रखा गया है। आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड जरूर कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है।
Haryana Aapki Beti Hamari Beti Form PDF Download
- आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको स्कीम फॉर चिल्ड्रन का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्किन पर एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आपकी स्क्रीन पर एक और पेज खुलेगा, यहां आपको ABHB Yojana का आवेदन फॉर्म की पीडीएफ मिल जाएगी।
- आप इसे आसानी से क्लिक करके डाउनलोड कर लें।
Aapki Beti Hamari Beti Form Kaise Bhare
- एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आप इसका प्रिंट आउट निकलवा ले।
- अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
- मांगे गए सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर दें।
- अब इस आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जमा कर दें।
- इस तरह से आप सफलतापूर्वक आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में आवेदन कर पाएंगे।