{Registration} Ayushman Bharat Digital Mission 2021: Digital Health ID Card Apply Online

Ayushman Bharat Digital Mission/ PM Digital Health Card Yojana 2021: प्रधानमंत्री देशवासियों के स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं को दूर करने के लिए देश में सबसे बड़ी हेल्थ योजना आयुष्मान भारत योजना को सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं। अब उन्होंने देशभर में स्वास्थ्य सेवा को डिजिटल बनाने हेतु Ayushman Bharat Digital Mission को आरंभ किया है। इसके अंतर्गत सरकार डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाएगी (PM Digital Health Card Yojana)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश 74वें स्वतंत्रता दिवस पर One Nation One Health Card की जानकरी देते हुए इस योजना की घोषणा की थी। डिजिटल हेल्थ कार्ड के माध्यम से सरकार आपके स्वास्थ्य सम्बंधित सभी जानकारी को डिजिटल रूप में रखेगी। प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ कार्ड योजना क्या है, आप कैसे Apply Online/ Registration कर Unique Digital Health ID Card बनवा सकते हैं, आइए इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।

Ayushman Bharat Digital Health ID Card Mission 2021 Detail in Hindi

योजना का नाम PM Digital Health Card Yojana / Mission (PM-DHC)
राजकीय/केंद्रीय योजनाकेंद्रीय योजना
योजना की शुरुआत27 सितम्बर 2017
लाभहेल्थ सम्बंधित जानकारी को डिजिटल रूप में सुरक्षित करना
लाभार्थी सभी भारतीय
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)ndhm.gov.in

प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ कार्ड योजना क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा डिजिटल हेल्थ कार्ड योजना मिशन को 27 सितम्बर 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च किया गया। योजना को PM-DHC नाम से भी जाना जाता है, इसका पूरा नाम (Full Form) PM Digital Health Card है। मोदी जी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त, 2020 को अंडमान-निकोबार, चंडीगढ़, दादर नागर हवेली, दमनदीव, लद्दाख और लक्षद्वीप में इस योजना को शुरू किया था, लेकिन अब इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया है। यह हेल्थ योजना पहले नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM) के नाम से चलाई जा रही थी। इस योजना के माध्यम से देश के हर नागरिक की 14 अंकों की यूनीक हेल्थ ID बनाई जाएगी। इससे देशव्यापी डिजिटल हेल्थ ईको-सिस्टम तैयार किया जाएगा। जिस भी अस्पताल में कार्ड धारक यह हेल्थ कार्ड लेकर जाएगा, वहां के कंप्यूटर में उसके स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियां दर्ज हो जाएंगी।

PM Digital Health Card Registration Detail

प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने का उद्देश्य

PM Digital Health ID Card Mission का मुख्य उद्देश्य देशभर के लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं को डिजिटल करना, जिससे वे आसानी से अपनी बीमारी का इलाज करवा पाए। अक्सर जब हमें को गंभीर बीमारी हो जाती है, तो हमें कई प्रकार के पर्चे व जांचों को संभल कर रखना पड़ता था। डिजिटल हेल्थ कार्ड बनने के बाद इन सभी रिकॉर्ड को आपकी हेल्थ ID जोड़ा जाएगा। सरकार ने हेल्थ कार्ड को बनवाना अनिवार्य नहीं किया, आप अपनी स्वेच्छा से इसे बनवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Ayushman CAPF Yojana 2021 Health Card Detail in Hindi

Health ID Card में जानकारी रहेगी गोपनीय

यदि आप सोचते हैं कि डिजिटल हेल्थ कार्ड (PM Health ID Card) से आपकी पूरी जानकारी सभी के साथ साझा हो जाएगी तो ऐसे नहीं है। आपके स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रहेगी। हेल्थ कार्ड का डेटा OTP के बिना नहीं देखा जा सकता। डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाते समय आप जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाएंगे, जानकारी देखने के लिए उस नम्बर पर OTP भेजा जाएगा। अस्पताल के कंप्यूटर में जानकारी दर्ज करने के लिए आपसे OTP नंबर माँगा जाएगा, यह दर्ज करने के बाद ही डेटा को देखा जा सकेगा। इस डेटा को ना तो कोई कॉपी कर सकता है और नहीं इसे ट्रांसफर किया जा सकता है।

PM Digital Health Card Benefits & Registration

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के लाभ

  • इस डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड में आपके स्वास्थ्य सम्बंधित सभी जानकारी को डिजिटल फॉर्मेट में सुरक्षित रख जाएगा।
  • 14 नंबर के हेल्थ आईडी कार्ड से जानकारी जुड़ने के बाद आप आसानी से एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल इलाज के लिए जा पाएंगे।
  • आप दूसरे शहर में भी जाते हैं तो वहां के अस्पताल में भी हेल्थ कार्ड के माध्यम से देता को देख सकते हैं।
  • आपको पुराने इलाज के पर्चे संभल कर रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड सुरक्षित होने की वजह से डॉक्टरों को भी इलाज में आसानी होगी।
  • बार-बार होने वाली प्रारंभिक जाँच का खर्च भी बचेगा।

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड से जुड़ेगी ये जानकारियां

  • मरीज का नाम
  • मरीज का पूरा पता
  • मोबइल नंबर
  • स्वास्थ्य संबंधी हर तरह की तकलीफ
  • जांच रिपोर्ट
  • दवा का नाम
  • दवा से आराम मिला या नहीं
  • एडमिशन व डिस्चार्ज
  • डॉक्टर से जुड़ी सभी जानकारी
  • कैसे बनवाएं डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड

PM Digital Health ID Card Registration

केंद्र सरकार के द्वारा योजना से सम्बंधित अधिकारिक वेबसाईट व एंड्राइड एप (Official Website & Android App) को लॉन्च कर दिया गया है। जिस पर जाकर आप आसानी से सम्बंधित दस्तावेज और जरूरी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन (Registration) प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको 14 अंकों की यूनीक Health ID मिलेगी। यदि आप ऑनलाइन अपना डिजिटल हेल्थ ID कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं तो रजिस्टर्ड सरकारी-निजी अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, वेलनेस सेंटर और कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इसे आसानी से बनवा सकते हैं।

Important Links:

Ayushman Bharat Digital Mission (ABDM) Official Website- Click Here

1 thought on “{Registration} Ayushman Bharat Digital Mission 2021: Digital Health ID Card Apply Online”

Leave a comment