Bihar Labour Card 2022: बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक, लेबर कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया जानें

Bihar Labour Card Registration 2022, Status Details in Hindi: दैनिक मजदूरी कर जैसे-तैसे श्रमिक अपने पूरे परिवार का पालन पोषण कर करता है, लेकिन कई बार उसे किसी वजह से काम न मिलने की वजह से उसका जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। कोरोना काल के समय हम सभी ने देखा था कि किस तरह से श्रमिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। हर राज्य से अपने क्षेत्र के मजदूरों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को तैयार करना शुरू कर दिया है। बिहार सरकार भी मजदूरों को लाभ देने के लिए जोर दे रही है। बिहार सरकार के द्वारा श्रमिकों के लेबर कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसकी मदद से राज्य के श्रमिकों को कई प्रकार के लाभ दिए जाएंगे। आइए बिहार लेबर कार्ड से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे इसके लाभ, ऑनलाइन आवेदन (Apply Online), डाउनलोड (Download) प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

Bihar Labour Card Details in Hindi

बिहार लेबर कार्ड क्या है? (Bihar Labour Card 2022)

बिहार सरकार राज्य के हर मजदूर का लेबर कार्ड बनाना चाहती है। इससे राज्य सरकार को श्रमिकों के लिए योजना तैयार करने में आसानी होगी। राज्य सरकार के पास मजदूरों का डेटा उपलब्ध रहेगा। सरकार इस देता के अनुसार बजट निर्धारित कर श्रमिकों के लिए सरकारी योजनाओं को तैयार करेगी। इस कार्ड से श्रमिक के कार्य को भी जोड़ा जाएगा, जिससे की राज्य सरकार उस मजदूर को उसके कार्य के अनुरूप रोजगार देने में भी सहायता कर पायेगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर आप बिहार सरकार की श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिहार लेबर कार्ड बनवाया जा सकता है।

Bihar Labour Card Registration 2022 | Online Status Check | Bihar Labour Card Download Detail

कौन बनवा सकता है बिहार लेबर कार्ड

  • इलेक्ट्रिशियन
  • प्लंबर ईट भट्टे पर इट का निर्माण करने वाले
  • बांध प्रबंधक
  • सीमेंट पत्थर ढोने का काम करने वाले
  • पुताई करने वाले
  • भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • मोची
  • चट्टान तोड़ने वाले
  • चुना बनाने का काम करने वाले
  • लेखाकार का काम करने वाले
  • छप्पर छाने वाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • खिड़की ग्रिल एवं दरवाजों की गड़ाई और स्थापना करने वाले
  • हथोड़ा चलाने वाले
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • लोहार
  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले
  • कुआं खोदने वाले
  • राजमिस्त्री

बिहार लेबर कार्ड का उद्देश्य

बिहार राज्य में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या काफी ज्यादा है। राज्य सरकार के पास इन मजदूरों का कोई भी सही आंकड़ा नहीं है, जिस वजह से इनके लिए योजना को तैयार करने में परेशानी आती है। बिहार में श्रमिकों के सही आंकड़े को जुटाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के द्वारा बिहार लेबर कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को पूरे राज्य में शुरू किया गया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से बिहार का हर श्रमिक इस कार्ड को बनवा सकता है। बिहार लेबर कार्ड बनवाने से सरकार के पास श्रमिकों का सही आंकड़ा पहुंच जाएगा। इस आंकड़े की मदद से बिहार सरकार श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं आरंभ कर सकती है।

यहाँ भी पढ़ें-

बिहार लेबर कार्ड के लाभ (Bihar Labour Card ke Fayde)

  • Bihar Labour Card Yojana 2022 के माध्यम से प्रदेश में रह रहे सभी श्रमिकों की पहचान की जा सकेगी।
  • बिहार लेबर कार्ड बनवाने से राज्य सरकार के पास श्रमिकों का सही डाटा उपलब्ध रहेगा।
  • इस डाटा को संग्रहित कर राज्य सरकार इन आंकड़ों की मदद से श्रमिकों के लिए नई योजना बनाकर उन तक लाभ पहुंचाएगी।
  • बिहार का मूलनिवासी श्रमिक यदि बिहार लेबर कार्ड बनवाता है तो श्रमिक को उसके कौशल के अनुसार रोजगार भी दिलवाया जाएगा।
  • सभी श्रमिक आसानी से बिहार लेबर कार्ड बनवा पाएं, इसे ध्यान रखते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आसान रखा गया है।
  • बिहार सरकार की श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से पात्र श्रमिक ऑनलाइन आवेदन कर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
  • आपको श्रम संसाधन विभाग जाकर ऑफलाइन आवेदन करने का भी विकल्प दिया गया है।
  • जब आप बिहार लेबर कार्ड के लिए आवेदन करते हैं उसके सैट डिब बाद आपके द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर लेबर कार्ड नंबर भेज दिया जाता है।
  • इस लेबर नंबर की मदद से श्रमिक कई योजनाओं का लाभ ले पाएगा।
  • राज्य में यह लेबर कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

लेबर कार्ड बनवाने हेतु पात्रता

  • बिहार के मूलनिवासी श्रमिक ही बिहार लेबर कार्ड बनवा सकते हैं।
  • श्रमिक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होना अनिवार्य है।
  • परिवार में किसी अन्य सदस्य के पास पहले से श्रमिक कार्ड नहीं होना चाहिए।
  • जिन श्रमिकों ने वर्ष में कम से कम 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया हो वे बिहार लेबर कार्ड बनवा सकते हैं।

इन योजनाओं का मिलेगा फायदा (Bihar Labour Card Yojana List)

  • महिला श्रमिक को दो प्रसाव पर 90-90 दिनों की मजदूरी का भुगतान सरकार के द्वारा किया जाता है।
  • बिहार श्रमिक कार्ड के साथ एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर श्रमिक के बेटे या बेटी को आईआईटी / आईआईएम या एम्स जैसे सरकारी संस्थान में दाखिला होने पर सरकार द्वारा पूरा ट्यूशन फीस दिया जाएगा। बीटेक व समकक्ष कोर्स के लिए एक मुश्त 20 हजार रुपए दिए जाते हैं। पोलिटेक्निक / नर्सिंग या समकक्ष कोर्स में अध्ययन करने पर एकमुश्त 10 हजार दिए जाते हैं। वहीँ सरकारी आईटीआई या समकक्ष के लिए एक मुश्त 5 हजार रुपए दिए जाते हैं।
  • बिहार श्रमिक कार्ड के साथ कम से कम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर श्रमिक के बेटे या बेटी को बिहार राज्य के अधीन किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं एवं बहारवीं की परीक्षा में 80% या इससे ज्यादा प्रतिशत लाने पर 25 हजार, 70% या इससे अधिक लाने पर 15 हजार व 60% या इससे अधिक लाने पर 10 हजार रुपए दिए जाते हैं।
  • 3 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर श्रमिक की दो बेटियों को वयस्क होने पर शादी हेतु 50 हजार रुओएय की राशि दी जाती है। जिस महिला श्रमिक की शादी न हुई हो उसे भी यह राशि दी जाती। हालाँकि दूसरी शादी करने वाली महिला श्रमिक को यह राशि नहीं दी जाती।
  • एक वर्ष पुराना श्रमिक कार्ड होने के बाद आप सायकल क्रय योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए श्रमिक को सायकल खरीदने हेतु अधिकतम 3500/- रुपए दिए जाते हैं।
  • श्रमिक को औजार क्रय योजना का लाभ भी दिया जाता है, इसकी मदद से वह पानी कौशल के अनुसार औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपए की आर्थिक मदद राज्य सरकार से ले सकता है।
  • 3 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर श्रमिक भवन मरम्मती अनुदान योजना का लाभ ले सकता है। भवन की मरम्मत हेतु श्रमिक को 20 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ वह इस स्थिति में ही ले सकता है यदि उसने सायकल क्रय व औजार क्रय योजना का लाभ ना लिया हो।
  • बिहार श्रमिक कार्ड धारक को उसके रोग के अनुसार इलाज हेतु राशि का भुगतान किया जाता है।
  • इसके अलावा वार्षिक चिकित्सा योजना सहायता योजना के अंतर्गत हर वर्ष 3 हजार रुपए श्रमिक को दिए जाते हैं।
  • बिहार श्रमिक कार्ड धारक पेंशन का लाभ भी ले सकते हैं। 5 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर व 60 वर्ष की आयु के बाद श्रमिक को प्रति माह 1 हजार रुपए दिए जाते हैं।
  • किसी रोग या दुर्घटना की वजह से स्थाई विकलांग होने की स्थिति में श्रमिक को एक मुश्त 75 हजार रुपए दिए जाते हैं। वहीँ आंशिक विकलांग होने की स्थिति में एक मुश्त 50 हजार की राशि प्रदान की जाती है।
  • श्रमिक कार्ड धारक की मौत पर उसके घर वाले दाह संस्कार के लिए 5000 रुपये पास सकते हैं।
  • स्वाभाविक मौत होने पर दो लाख रुपये, दुर्घटना में जान जाने पर 40000 रुपये दिए जाते हैं।
  • परिवार के कपड़े खरीदने के लिए 2500 रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ भी श्रमिक को दिया जाता है।

Bihar Labour Card Online Apply 2022

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पुराना निबंधन परिचय पत्र
  • बैंक खाता विवरण जैसे खाता संख्या व IFSC कोड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (फोटो नवीन होना चाहिए)
  • राशन कार्ड
  • 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य करने का प्रमाण पत्र
  • कार्य प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में आप एफी डेविड बनवा सकते हैं
  • स्वघोषाणा पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • श्रमिक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

Bihar Labour Card Online Registration 2022

  • सबसे पहले आपको Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board की अधिकारिक वेब साइट पर जाना होगा।
  • आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इसकी अधिकारिक वेब साइट पर जा सकते हैं।
  • वेब साइट के होम पेज पर आपको Labour Registration की लिंक दिखाई देगी इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको Apply for New Registration पर क्लिक करना होगा।
  • आगे Verify Aadhar पर क्लिक करें।
  • अब अपना आधार नंबर व उसमे जो नाम है उसे दर्ज कर Authentication पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, इसमें पूछी गई जानकारी को दर्ज करें।
  • सामान्य जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने पिछले 90 दिन के कार्य से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद स्वघोषणा पत्र पर टिक करना है।
  • आगे आपको अपने बैंक से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • आपके पास राशन कार्ड है या नहीं इसकी जानकारी दें।
  • इसके बाद अपने परिवार से सम्बंधित पूछी गई जानकारी को दर्ज करें।
  • अपने नॉमिनी का नाम दर्ज करें व उससे सम्बंधित पूछी गई जानकारी दें।
  • आप एक से ज्यादा नॉमिनी का चयन भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद I Have Declare that….पर टिक करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। आपको एक रजिस्ट्रेशन नम्बर मिलेगा, उसे संभल कर रखें।

बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक (Bihar Labour Card Status Check)

  • सबसे पहले आपको Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board की अधिकारिक वेब साइट पर जाना होगा।
  • वेब साइट के होम पेज पर आपको Labour Registration की लिंक दिखाई देगी इस पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको View Registration Status का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें।
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
  • यहाँ अपना रजिस्टर्ड मोबइल नंबर और आधार संख्या को दर्ज करें।
  • इसके बाद Show बटन पर क्लिक कर आप अपने पंजीयन की स्थिति को देख सकते हैं।

Bihar Labour Card Renewal Detail

बिहार लेबर कार्ड की वैधता 5 वर्ष की होती है, इसके बाद आपको यह कार्ड रिन्यूअल करवाना होता है। ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से श्रमिक अपने बिहार लेबर कार्ड को रीन्यू कर सकता है। एक मुश्त 5 साल के लिए निबंधन के समय 30 रुपये देने होंगे। यानी निबंधन और अंशदान शुल्क एकमुश्त 50 रुपये देने होंगे। अंशदान समय से जमा नहीं करवाने पर सदस्यता समाप्त हो जाएगी और आप इससे किसी भी प्रकार का लाभ नहीं उठा पाएंगे। आप राज्य के किसी भी CSC सेंटर पर जाकर अपने लेबर कार्ड को Renew करवा सकते हैं।

Bihar Labour Card Download

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते है –

  • आधिकारिक वेबसाइट – bocw.bihar.gov.in पर जाएं
  • “पंजीकरण स्थिति देखें” पर क्लिक करें
  • अब मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
  • आपको अपना लेबर कार्ड दिखाई देगा
  • आप यहाँ से अपने बिहार लेबर कार्अंड को डाउनलोड (Bihar Labour Card Download) कर सकते हैं

Important Links

Apply OnlineClick Here
Check Application StatusClick Here
Check Payment StatusClick Here
Labour Card RenewalClick Here
Old Workers RegistrationClick Here
Download Labour CardClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a comment