[List] कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2020-21, Last Date

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2020-21 Last Date Detail in Hindi: राजस्थान सरकार अपने राज्य की मेधावी छात्राओं को आर्थिक व अन्य शैक्षणिक लाभ देने हेतु लगातार प्रयासरत है। समाज में बेटियों को लेकर कई सारी भ्रांतियाँ हैं, जिसके चलते कई लोग उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ाते। अब जब बेटियों ने पुराने रीति-रिवाजों की बेढ़ियां तोड़कर अपने लक्ष्यों को पूरा करने की ठानी है तो सरकार भी उन्हें प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। राजस्थान सरकार अपने राज्य की छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना चला रही है। योजना के माध्यम से मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी का वितरण किया जाता है। इस लेख में आगे Kalibai Scooty Yojana की पात्रता, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2020-21 कैसे करें, आदि महत्वपूर्ण जानकारियां बताई गई है।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2021 Detail in Hindi

योजना का नामकालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
राज्यराजस्थान
योजना की शुरुआत
लाभफ्री स्कूटी वितरण
लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)hte.rajasthan.gov.in

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2021 | कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना Application Form 2020-21 | Online Apply | Last Date Detail

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Rajasthan

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा इस फ्री स्कूटी योजना को शुरू किया गया। इसके माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक श्रेणी के अंतर्गत आने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी का वितरण किया जाता है। हर वर्ष कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की मदद से, 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली, 10,000 से ज्यादा छात्राओं को स्कूटी से लाभान्वित किया जाता है। वहीँ जो बालिकाएं आर्थिक रूप से कमजोर हैं वे स्कूटी के स्थान पर ₹40000 की नकद राशि प्राप्त कर सकती हैं। सरकारी स्कूल में पढने के साथ ही, निजी स्कूल में अध्ययन करने वाली छात्रा भी ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकती हैं।

Read Also:

Vidhya Sambal Yojana Rajasthan Online Apply

Rajasthan Aapki Beti Yojana Application Form

Indira Gandhi Shahari Credit Cart Yojana 2021 Rajasthan

Mukhyamantri Solar Pump Subsidy Yojana

पहले योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक श्रेणी की छात्राओं को ही फ्री स्कूटी से लाभान्वित किया जाता था। बाद में योजना में बदलाव किए गए और फिर इससे आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा और सामान्य वर्ग की छात्राओं को भी जोड़ा गया। योजना के लिए लाभार्थी छात्रा का चयन मेरिट लिस्ट (Merit List) के आधार पर किया जाता है। इसमें सभी विषय, मेथ्स, विज्ञान, कला, वाणिज्य में मेरिट लिस्ट के आधार पर स्कूटी की संख्या को निर्धारित किया जाता है। फ्री स्कूटी वितरण करने से पहले हर जिले के लिए स्कूटी की संख्या को भी निर्धारित किया जाता है।

कालीबाई स्कूटी वितरण योजना राजस्थान 2020-21 – Last Date

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आवेदन मांगे थे, जिसके लिए अंतिम दिनांक (Last Date) 31 अगस्त निर्धारित की गई थी। आवेदन पत्र कम प्राप्त होने की स्थिति में इसकी Last Date को बढ़ाकर 30 सितम्बर 2021 कर दिया गया है। वहीँ जो वर्ष 2021 में 12वीं परीक्षा में अध्ययन कर रहे हैं उन्हें वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत आवेदन करना होगा, जिसके आवेदन अगले वर्ष यानी 2022 में विभाग द्वारा मांगे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना

Kalibai Chatra Scooty Yojana 2021- उद्देश्य

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं और उनके माता-पिता को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बह्दाने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आरंभ की गई है। 12वीं कक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के बाद छात्रा बिना किसी रुकावट के साथ कॉलेज की पढाई कर सके, इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को स्कूटी के बदले ₹40000 की आर्थिक सहायता का प्रावधान भी है। इससे वे सुविधाजनक रूप से कॉलेज की पढ़ाई को पूरा कर सकती हैं।

Rajasthan Kalibai Chatra Scooty Yojana – लाभ

  • राजस्थान की इस सरकारी योजना के माध्यम से छात्राओं को फ्री स्कूटी का वितरित किया जाता है।
  • अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक श्रेणी के साथ ही पिछड़ा और सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं भी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
  • सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ ही निजी स्कूल में अध्ययन करने वाली छात्रा भी आवेदन करने की पात्रता रखती है।
  • हर वर्ष 10000 से ज्यादा बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है।
  • फ्री स्कूटी का वितरण कर बालिकाओं को अग्रिम शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
  • 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रा का चयन किया जाता है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा स्कूटी के स्थान पर ₹40000 की नकद राशि ले सकती है।
  • फ्री स्कूटी से लाभान्वित होने के बाद अगले 5 सालों तक आप इसे खरीद या बेच नहीं सकते।
  • लाभार्थी छात्रा को फ्री स्कूटी के साथ ही 1 वर्ष के लिए सामान्य बीमा, 5 वर्ष के लिए तृतीय पक्षकार बीमा, 2 लीटर पेट्रोल, शादी तक परिवहन व्यय, और एक हेलमेट प्रदान किया जाता है।
  • छात्राओं को घर से दूर स्थित कॉलेज में अध्ययन करने के लिए जाने में परेशानी नहीं होगी।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2021- पात्रता

  • राजस्थान की मूल निवासी छात्रा ही कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2021 का लाभ लेने के पात्र होंगी।
  • अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक श्रेणी के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा और सामान्य वर्ग की छात्राएं भी फ्री स्कूटी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • आवेदक बालिका के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
  • राजस्थान बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को के चयन हेतु कम से कम 65% अंक व सीबीएसई बोर्ड हेतु कम से कम 75% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • किसी अन्य योजना के माध्यम से स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्रा योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं होगी।
  • अगर किसी बालिका को TAD या फिर स्कूल विभाग की ओर से कक्षा दसवीं में अच्छे अंक प्राप्त कररने के बाद स्कूटी प्राप्त हो चुकी है तो वह बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर ₹40000 की नकद राशि प्राप्त करने की पात्र होगी।
  • लाभार्थी द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश लेना अनिवार्य है।
  • यदि बारहवीं कक्षा पास करने के बाद यदि बालिका कॉलेज में दाखिला नहीं लेती है तो वह योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं होगी।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2021 – दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • भामाशाह कार्ड
  • उपस्थिति का प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन में प्रवेश का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • यदि लाभार्थी दिव्यांग है तो मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र

राजस्थान स्कूटी वितरण योजना ऑनलाइन आवेदन

  • पात्र बालिकाएं ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना से जुड़ सकती हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद, ऑनलाइन स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको रजिस्टर का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें और अपनी SOS ID बनाए। यदि पहले से आपको SOS ID बनी है तो आप सीधा लॉग इन (Login) बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन विकल्प के अंतर्गत सिटीजन का चयन करें।
  • इसके बाद आपको जनआधार, फेसबुक, भामाशाह या फिर गूगल में से किसी एक का चयन कर रजिस्टर करना होगा।
  • अब आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अगले स्टेप में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • लॉग इन करने के लिए लॉग इन बटन पर जाएं।
  • यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड की मदद से आप लॉग इन कर सकते हैं।
  • सफलतापूर्वक लॉग इन होने के बाद आपको काली बाई भील मेधावी छात्र योजना का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  • मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसी के साथ काली बाई भील मेधावी छात्र योजना के लिए आपके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इन्हें सम्बंधित महाविद्यालय के पास फॉरवर्ड किया जाएगा।
  • महाविद्यालय इन आवेदन पत्रों को जिला नोडल महाविद्यालय के पास प्रेषित करेगा।
  • जिला नोडल महाविद्यालय के द्वारा जाँच होने के बाद इसे सम्बंधित विभाग के पास भेजा जाएगा।

आवश्यक सूचना: यदि आपको कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2019-20 आवेदन करने में कोई परेशानी आ रही है या आवेदन प्रक्रिया से सम्बंधित कोई भी अन्य जानकारी चाहिए तो इसे जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक और जिला अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं

Kalibai Scooty Yojana 2020-21 List

आवश्यक सूचना: फ़िलहाल हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2019-20 की लिस्ट मौजूद है। नीचे इस लिस्ट को देखने की प्रक्रिया दी गई है। Kalibai Scooty Yojana 2020-21 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई, जल्द ही इसके लाभार्थियों की सूची को भी पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा। जैसे ही यह पोर्टल पर उपलब्ध होगी हम उसकी जानकारी आपको अवश्य देंगे।

  • आपका नाम योजना की 2019-20 लाभार्थी सूची में आया है या नहीं यह चेक करने के लिए सर्वप्रथम आप हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन राजस्थान की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद ऑनलाइन स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां आपको फाइनल लिस्ट ऑफ काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2019-20 के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के साथ ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर आप लाभार्थी की सूची देख सकते हैं।

Important Links:

Official Website: Click Here

Final List of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2019-20: Click Here to Download PDF

Leave a comment