(ऑनलाइन आवेदन) किसान अनुदान योजना MP 2021: मध्यप्रदेश किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान

Kisan Anudan Yojana MP 2021: मध्यप्रदेश एक खेती प्रधान राज्य है, यहां ग्रामीणों की आबादी ज्यादा है । राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान खेती कर अपनी आजीविका चलाता है । कृषि पर निर्भर किसान को अच्छी पैदावार के लिए अच्छे बीज, उपजाऊ जमीन, सिंचाई और कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है । इस आधुनिक युग में जिन किसानों के पास नए तकनीकी यंत्र होते हैं वे अच्छी पैदावार कर काफी धन अर्जित करते हैं । वहीँ कई किसान ऐसे होते हैं जो धन के आभाव में नए तकनीकी यंत्र खरीदने में सक्षम नहीं होते, जिसके फलस्वरूप उनकी फसल पैदावार उम्मीद के अनुसार नहीं होती। किसान अनुदान योजना MP (मध्यप्रदेश) के ऐसे किसानों हेतु नए कृषि यंत्र उपलब्ध करवाती है । किसान ऑनलाइन आवेदन कर आसानी के साथ मध्यप्रदेश की सरकारी अनुदान योजना का फायदा लेकर अपनी फसल पैदावार को बढ़ा सकता है।

Kisan Anudan Yojana MP 2021 Detail in Hindi

योजना का नामकिसान अनुदान योजना
राज्यमध्यप्रदेश
शुरुआत
लाभकृषि यंत्रों पर अनुदान
लाभार्थी हर वर्ग के किसान
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)dbt.mpdage.org
किसान अनुदान योजना MP 2021: मध्यप्रदेश किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान

MP किसान अनुदान योजना क्या है?

मध्यप्रदेश सरकार किसान अनुदान योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को कृषि उपकरण खरीदने हेतु अनुदान देती है । किसान सब्सिडी के साथ आवश्यक यंत्रों को खरीद सकते हैं । मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है । योजना के माध्यम से किसान को 40 से 60 हजार तक का अनुदान मिल जाता है । यदि को महिला किसान इस मध्यप्रदेश अनुदान योजना से जुड़ती है तो उसके लिए अनुदान राशि को बढ़ा दिया जाता है।

योजना का उद्देश्य

यह समय आधुनिक खेती का समय है। कई किसान आधुनिक यंत्रों की मदद से उन्नत खेती कर अपनी फसलों की पैदावार बढ़ा रहे हैं। राज्य में कई किसान ऐसे हैं जो कृषि के तकनीकी यंत्रों की कीमत ज्यादा होने के कारण इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते। बदलते समय के साथ सरकार इन किसानों को तकनीकी यंत्रों से कृषि करने हेतु प्रोत्साहित कर रही है और ऐसे किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान भी दे रही है । हर वर्ग का किसान आधुनिक यंत्रों से कृषि करे इसी उद्देश्य से राज्य सरकार ने किसान अनुदान योजना MP  को प्रारंभ किया। इन यंत्रों के इस्तेमाल से किसानों की पैदावार में बढ़ोतरी होगी और साथ की किसानों की आया में भी इजाफा होगा। इसलिए हर कृषक को किसान अनुदान योजना से जुड़ना चाहिए।

मुख्यमंत्री युवा मंडी उद्यमी योजना मध्यप्रदेश (MP)

किसान अनुदान योजना का लाभ

  • हर वर्ग के कृषक मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना के लिए आवेदन कर कृषि यंत्रों पर अनुदान ले सकते हैं ।
  • आधुनिक यंत्रों की मदद से किसान उन्नत खेती कर सकता है ।
  • इससे की उसकी फसल पैदावार और आय में बढ़ोतरी होगी ।
  • किसान अनुदान योजना के द्वारा मध्यप्रदेश किसानों को कृषि यंत्रों पर 30 से 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है ।
  • योजना के अंतर्गत कृषकों को 40 से 60 हजार रुपए तक का अनुदान दिया जाता है ।
  • टेक्टर, स्वचलित कृषि उपकरण, स्प्रिंकलर, डीजल/विधुत पंप जैसे यंत्रों के लिए किसान राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त कर सकता है ।

मध्यप्रदेश सरकारी अनुदान योजना हेतु पात्रता

  • सिर्फ मध्यप्रदेश के मूलनिवासी कृषक ही किसान अनुदान योजना हेतु आवेदन करने के पात्र होंगे ।
  • किसी भी वर्ग का कृषक इस योजना से जुड़ सकते हैं ।
  • मध्यप्रदेश का कोई किसान ट्रेक्टर पर अनुदान हेतु आवेदन करता है, तो वह तभी इस योजना से जुड़ सकता है, यदि उसने पिछले 7 वर्षों में किसी अन्य योजना के अंन्तर्गत कृषि यंत्र पर अनुदान न लिया हो ।
  • यदि स्वचलित कृषि उपकरण हेतु मध्यप्रदेश का किसान आवेदन करना चाहता है तो वह तभी इसके पात्र होगा यदि उसने पिछले 5 वर्षो में स्वचलित कृषि यंत्र के क्रय पर किसी योजना के माध्यम से अनुदान हासिल न किया हो ।
  • स्प्रिंकलर, डीजल/विद्युत पंप हेतु भी पात्रता निर्धारित की गई है । किसान तभी अनुदान प्राप्त कर सकता है यदि उसने पिछले 7 वर्षो में किसी भी योजना के अंतर्गत सिंचाई यंत्र पर सब्सिडी न ली हो ।

जरूरी दस्तावेज

  • कृषक का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • भूमि सम्बंधित दस्तावेज जैसे भुलेख, खसरा या खतौनी नंबर
  • बी-1 की प्रति
  • बिजली कनेक्शन की रसीद
  • पासपोर्ट साइज फोटो

किसान अनुदान योजना MP ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • जो भी किसान एमपी किसान अनुदान योजना 2021 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें ।
  • कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन के लिए किसान को मध्यप्रदेश शासन की किसान कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट: यहाँ क्लिक करें 
  • अधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर आपको ट्रेक्टर व उससे चलने वाले यंत्र, सिंचाई उपकरण, और माइक्रो सिंचाई/उधानिकी उपकरण हेतु आवेदन करने के विकल्प दिखाई देंगे ।
  • यदि आप ट्रेक्टर व उससे चलने वाले यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कृषि यंत्र
  • कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के अंतर्गत आवेदन करें पर क्लिक करें ।
  • आपकी स्क्रीन पर सम्बंधित आवेदन पत्र खुल जाएगा ।
  • अब आपको आवेदन करने हेतु दो विकल्प दिखाई देंगे ।
  • पहला – आप बायोमेट्रिक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और दूसरा – आप बायोमेट्रिक के बिना आवेदन कर सकते हैं ।
  • यदि आपके पास बायोमेट्रिक मशीन है तो पहले विकल्प को चुनें और न होने की स्थिति में दूसरे विकल्प का चयन करें ।
  • आप दूसरे विकल्प का चयन करते हुए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपना नाम, पिता का नाम, जिला, पूर्ण पता, विकास खंड जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी ।

नोट: आधार कार्ड के अनुसार ही अपना और अपने पिता का नाम दर्ज करें ।

  • आप किस वर्ग के किसान हैं यह भी भरना होगा ।
  • आपकी किस यंत्र पर अनुदान चाहिए इसका भी चयन करना होगा ।
  • आवेदन एवं योजना की शर्तो से सहमत हूँ, इस पर मार्क कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें ।
  • अब आपको अपने आधारकार्ड और मोबाईल नंबर का सत्यापन करना होगा । यदि आपने दोनों सही से दर्ज किए हैं तो आधार नंबर और मोबाईल नम्बर सही है पर क्लिक कर आगे बढें । गलत होने की स्थित में सुधार करने का विकल्प भी आपको दिया गया है ।
  • अगले पेज पर आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड करनी होगी । साथ ही आपको मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह किसान अनुदान योजना हेतु आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जावेगा।

Leave a comment