इस पोस्ट में आपको किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, Kisan Credit Card Application form PDF, किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं, किसान क्रेडिट कार्ड के दस्तावेजों की आवश्यकता, kcc banwane ke liye document, kcc loan detail in hindi के बारे में जानकारी मिलेगी।
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं? कई किसानों के मन में अब भी यह सवाल है। उनके पास अब तक यह जानकारी नहीं है कि किसान क्रेडिट कार्ड कितने काम की चीज है, लेकिन इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप समझ जाएंगे कि यह KCC Card कितने काम का है। आगे हम इस कार्ड से जुडी हर जानकारी जैसे ऑनलाइन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें, कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, लाभ, इन सभी के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे पहले आइए यह जानते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

KCC Detail in Hindi
Kisan Card, जिसे केसीसी, किसान क्रेडिट कार्ड जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है। यह किसानों को बैंकों से बीज खरीदने, कृषि से जुड़े खर्चों के लिए कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा देता है। इसमें बिना कोई सिक्योरिटी के भी लोन दिया जाता है। इस कार्ड पर ब्याज दर महज 4 फीसदी है और इस दर के साथ किसान बिना किसी सिक्योरिटी के 1.60 लाख रुपये तक का ऋण बैंक से ले सकता है। यदि ऋण लेने वाला किसान बैंक को अपना कर्ज समय पर दे देता है तो इस सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपये तक कर दिया जाता है।
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
यह कार्ड बनवाना काफी आसान है, आप इसे ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म डाउनलोड कर और बैंक की शाखा में सीधे जाकर भी बनवा सकते हैं। फॉर्म को भरकर इसके साथ मांगे गए जरूर दस्तावेजों लगाकर केसीसी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत हर राज्य के किसान इस कार्ड के लिए बैंक में आवेदन कर सकते हैं। नीचे आपको किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं इसकी पूरी प्रक्रिया दी गई है।
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
- आप जिस भी बैंक से क्रेडिट कार्ड को बनवाना चाहते हैं, सबसे पहले उस बैंक की वेबसाइट को खोलें।
- वेबसाइट पर दिए किसान क्रेडिट कार्ड विकल्प पर जाएं।
- यहाँ से आप Kisan Credit Card Application form PDF डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकलवा लें।
- इस फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
- अब जरूरी दस्तावेजों के साथ निकटतम बैंक की शाखा पर जाकर अधिकारी के पास इस आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।
- अधिकारी द्वारा आपसे कुछ आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी और फिर लोन की राशि सीमा तय होने के बाद यह कार्ड आप तक पहुंचा दिया जाएगा।
- यदि आप बैंक की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करने में सक्षम नहीं हैं तो सीधा बैंक की शाखा में जाकर भी फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदन जमा करने के बाद 15 दिनों के अंदर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आपका कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज (kcc banwane ke liye document)
- पहचान पत्र के तौर पर आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, मनरेगा कार्ड में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
- पते की जानकारी के लिए आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, राशन कार्ड, बिजली बिल, प्रोपर्टी के दस्तावेज, मनरेगा कार्ड, बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
- इसके अलावा नए पासपोर्ट साइज़ फोटो भी फॉर्म के साथ संलग्न करें।
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे
- इसकी सहायता से आप बेहद ही आसानी के साथ बैंक से लोन हासिल कर सकते हैं।
- महज 4 फीसदी ब्याज दर के साथ आप बिना किसी गारंटी के 1.60 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं।
- समय पर ऋण का भुगतान करने पर ऋण राशि की सीमा को 3 लाख रूपये तक कर दिया जाता है।
- यदि ऋणधारक अपना ऋण निर्धारित समय से पहले चुका देता है तो उसे 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज पर छूट दी जाती है।
- किसान के साथ ही मछली पालन और पशुपालन करने वाले भी इस के द्वारा 2 लाख तक का ऋण ले सकते हैं।
- केसीसी के माध्यम से लोन लेने की सुविधा स्टैट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ इंडिया, विजया बैंक जैसे सभी बैंकों में उपलब्ध है।
- समय-समय पर सरकार द्वारा इस क्रेडिट कार्ड से कई योजनाओं को जोड़ा जाता है।
- बीज और खेती के लिए होने वाले खर्च के साथ ही यह कार्ड घरेलू खर्चों का भुगतान करने की सेवा भी देता है।
- किसान लोन राशि का अधिकतम 10% घरेलू खर्चों के भुगतान के लिए कर सकता है।
- एक बार किसान कार्ड जारी होने के बाद इसकी वैधता 5 वर्ष तक रहती है।
केसीसी शिकायत संबंधित जानकारी
यदि किसान को अपना केसीसी बनवाने में समस्या हो रही है तो वह इसकी शिकायत बड़े अधिकारी से कर सकते हैं। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, किसान द्वारा आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर बैंक को केसीसी जारी करना होता है। यदि तय समय में कार्ड जारी नहीं होता तो किसान अपने क्षेत्र के बैंकिंग लोकपाल से शिकायत कर सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर और ई-मेल भी जारी किया गया है, जिससे आप अपनी शिकायत आसानी के साथ दर्ज कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109 / 155261
ईमेल pmkisan-ict@gov.in
Official Website– pmkisan.gov.in
FAQ-
किसान क्रेडिट कार्ड कितने दिनों में बनता है?
आवेदन करने के बाद यह 15 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाता है। 15 दिनों के बाद आपको केसीसी कार्ड नहीं मिलता तो आप इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है, आप ऑनलाइन माध्यम से सिर्फ आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। शेष प्रक्रिया के लिए आपको बैंक ही जाना पड़ेगा।