Krishi Udaan Yojana: कृषि उड़ान योजना की मदद से किसान विदेश में बेचें फसल

Krishi Udaan Yojana Kya Hai: किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को केंद्र सरकार अलग-अलग तरह की योजनाओं को तैयार कर पूरा करने की कोशिश कर रही है। किसानों को खेती करने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए और वे अपनी फसलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर बेच सकें, इसके लिए भी सरकार ने योजना तैयार की है। केंद्र सरकार के द्वारा खास किसानों के लिए कृषि उड़ान योजना चलाई जाती है। इस योजना की मदद से किसानों की फसलों को हवाई जहाज व किसान रेल के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक बेहद ही कम समय में पहुंचाने का कार्य किया जाता है। आइए केंद्र सरकार की कृषि उड़ान योजना से जुड़ी पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन, लाभ, उद्देश्य समेत संपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।

Krishi Udan Yojana Details in Hindi

योजना का नामकृषि उड़ान योजना
विभागकृषि विभाग
लाभफसलों को अन्य राज्यों व विदेश तक पहुंचाना
लाभार्थी किसान
शुरुआतवर्ष 2020

कृषि उड़ान योजना क्या है?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 के दौरान 1 फरवरी 2020 को कृषि उड़ान योजना को शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना की मदद से किसानों की फसल व अन्य दुग्ध उत्पादों को दूसरे राज्यों व विदेशों में किसान रेल व फ्लाइट की मदद से पहुंचाया जाता है। यानी किसानों को दूसरे राज्यों व विदेशों में अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। Krishi Udaan Yojana की मदद से वह कम समय में बिना खराब हुए अपनी फसलों को अच्छी कीमत में बेच पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Jawahar Rozgar Yojana in Hindi: जवाहर रोजगार योजना क्या है?

कृषि उड़ान योजना पंजीकरण प्रक्रिया

Krishi Udaan Yojana का लाभ लेने के लिए किसानों को एक साधारण सी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होता है। जिसके बाद वह कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत मिलने वाली सेवा का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत उड़ानों में कम से कम आधी सीटें सब्सिडी वाले किराए पर दी जाएगी। साथ ही इसमें भाग लेने वाले वाहकों को निर्धारित व्यवहार्यता गैप फंडिंग (वीजीएफ) दी जावेगी। यह वीजीएफ धनराशि में राज्य सरकार व केंद्र सरकार दोनों के द्वारा साझा किया जावेगा। जल्दी खराब होने वाली सब्जी या फसलों को रेफ्रिजरेटेड डिब्बे में बंद करके सुविधापूर्वक ले जाया जाएगा। इससे किसान को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।

Krishi Udaan Yojana- उद्देश्य

देश के अधिकतर किसान अपनी आय खेती के माध्यम से ही करते हैं। कई बार अपने राज्यों में उन्हें फसल का अच्छा दाम नहीं मिलता, जिस वजह से किसान दूसरे राज्यों या फिर जिन देशों में इन फसलों की ज्यादा डिमांड है, उन देशों में फसल को बेचना चाहते हैं। सुविधा ना हो पाने की वजह से वह अपनी फसलों को दूसरे राज्य या देश में जाकर नहीं बेच पाते। ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा कृषि उड़ान योजना को शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों की फसलों को दूसरे देशों और राज्यों में पहुंचा कर आसानी से बेचना है। इससे किसानों को उनकी फसल के अच्छे दाम मिलेंगे और आय में भी इजाफा होगा। रेल व हवाई जहाज के माध्यम से किसानों की फसल आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा दी जाएगी।

योजना का लाभ व विशेषताएं

  • कृषि उड़ान योजना की मदद से किसानों की फसलों को विदेश पहुंचाया जाएगा।
  • किसान कृषि उड़ान योजना की मदद से किसानों की फसलों को हवाई जहाज द्वारा विदेशों तक पहुंचाया जाएगा।
  • इससे उन्हें उनकी फसलों के अच्छे दाम मिल पाएंगे।
  • यदि किसान दूसरे राज्यों में अपनी फसलों को बेचना चाहता है तो सरकार उसे किसान रेल के माध्यम से दूसरे राज्य तक पहुंचाएगी।
  • किसान को अपनी फसल दूसरे राज्य में बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।
  • राज्य व विदेशों में फसल बिकने से किसान की आय में वृद्धि होगी।
  • किसान की फसलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पूरी सुरक्षा के साथ लेकर जाया जाएगा।
  • यदि फसल कम वक्त में खराब होने वाली है, तो उसे फ्रिजर डब्बे में रखकर सुरक्षित दूसरे स्थान पर पहुंचाया जाएगा, जिससे कि फसल को किसी प्रकार का नुकसान ना हो।

Krishi Udaan Yojana- आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • भूमि से जुड़े दस्तावेज/ खसरा-खतौनी
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

कृषि उड़ान योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

जो भी किसान कृषि उड़ान योजना का लाभ लेकर अपनी फसल को दूसरे राज्य और विदेशों में बेचना चाहते हैं, उन्हें पंजीकरण करवाने की आवश्यकता होगी। आइए जानते हैं कि कैसे किसान इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Krishi Udaan Yojana Online Apply

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर कृषि उड़ान योजना का विकल्प दिखाई देगा।
  • यदि आपको विकल्प नहीं दिखाई देता है तो होम पेज पर सर्च बॉक्स दिखाई देगा यहां पर कृषि उड़ान योजना सर्च करें।
  • जिसके बाद आपके सामने कृषि उड़ान योजना का विकल्प आ जाएगा।
  • अब कृषि उड़ान योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में कृषि उड़ान योजना का आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आधार नंबर, अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, फसल की जानकारी भरनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद इसे एक बार ध्यान से देख ले, यदि आपने इसमें कोई भूल कि है तो उसे सुधार करें और अपने फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

FAQ-

कृषि उड़ान योजना कब शुरू की गई थी?

Krishi Udaan Scheme Launch Date: केंद्र सरकार के द्वारा 1 फरवरी 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा कृषि उड़ान योजना की घोषणा की गई थी।

कृषि उड़ान योजना क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना की मदद से किसानों की फसलों को हवाई सेवा व रेल मार्ग की मदद से कम समय में दूसरे राज्यों में विदेशों में बेचने हेतु पहुंचाया जाता है।

Leave a comment