Krishi Vaniki Yojana Bihar 2023: किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सर्कार के द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। सरकार किसानों के लिए कमाई के नए-नए अवसर तैयार कर रही है। अपने खेतों में फसलें उगाने के साथ ही किसान अन्य माध्यमों से भी कमाई कर रहे हैं। वहीँ जिन किसानों की भूमि बंजर हो चुकी है उनके लिए भी कमाई के लिए नई योजनाएं बनाई जा रही हैं। बिहार सरकार के द्वारा भी ऐसी ही एक कोशिश की गयी है। राज्य सरकार के द्वारा कृषि वानिकी योजना चलाई जाती है। इस योजना की मदद से किसान फलों से लेकर लकड़ी आधारित पेड़ों के पौधे सिर्फ 10 रुपए जमा करके खरीद सकते हैं और इन पेड़ों से अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइए बिहार सरकार की कृषि वानिकी योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Krishi Vaniki Yojana Bihar 2023 Details in Hindi
योजना का नाम | कृषि वानिकी योजना |
राज्य | बिहार |
लाभार्थी | सभी किसान |
लाभ | वृक्षारोपण पर अनुदान |
संबंधित विभाग | पर्यावरण एवं वन विभाग |
अधिकारिक वेबसाइट | forestonline.bih.nic.in |
कृषि वानिकी योजना क्या है?
बिहार सरकार के द्वारा कृषि वानिकी योजना (Krishi Vaniki Yojana) को प्रारंभ किया था। इस योजना की मदद से किसान मात्र 10/- रुपए प्रति पौधे का डिपोजिट जमा कर अपनी जमीन पर लगाने के लिए पेड़ों के पौधे ले सकते हैं। साथ ही 3 वर्ष बाद अनुदान के साथ डिपोजिट वापस भी दिया जाता है। मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना के लिए आवेदन करने के बाद आपको पार्टी पौधे 10/- रुपए का डिपोजिट जमा करना होता है,आप 25 से अधिक फलों से लेकर लकड़ी आधारित पेड़ों के पौधे ले सकते हैं। आपको इन पौधों को अपनी जमीन पर जगह देनी होगी। 3 वर्ष बाद 50 फीसदी पौधे जीवित रहने की स्थिति में आपको प्रति पेड़ 60/- का अनुदान प्रदान किया जाता है। साथ ही आपको सिक्यूरिटी डिपोजिट की राशि भी वापस दे दी जाती है।
मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना का उद्देश्य (Objectives)
किसान सिर्फ खेती तक ही सिमित न रहे, वह अन्य साधन से भी धन अर्जित कर पाए इस उद्देश्य से बिहार की सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना को शुरू किया। योजना की मदद से वृक्षारोपण कर किसान पेड़ों का मालिकान हक़ प्राप्त कर सकता है। वह इन वृक्षों से प्राप्त लकड़ी, फल, औषधी आदि को बाज़ार में बेचा कर अच्छा धन कमा सकता है। साथ ही वृक्षारोपण से राज्य में हरियाली भी बढ़ेगी, जिससे की प्रदूषण की कम करने में मदद मिलेगी।
Krishi Vaniki Yojana- लाभ (Benefits)
- इस योजना के लिए आवेदन कर किसान मात्र प्रति पौधे 10/- रुपए जमा कर 25 से ज्यादा पौधे ले सकता है।
- अपनी जमीन में वृक्षारोपण कर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
- 3 वर्ष बाद 50 फीसदी पौधे जीवित रहने की स्थिति में आपको प्रति पेड़ 60/- का सब्सिडी दी जाती है।
- आपको सिक्यूरिटी डिपोजिट की राशि भी वापस दे दी जाती है।
- आप पेड़ों से लकड़ी, फल, लुगदी, औषधी और प्राप्त अन्य उत्पादों को बाजार में काफी अच्छे दाम पर बेच सकते हैं।
- बाज़ार में पेड़ आधारित उत्पादों की डिमांड बढ़ रही है, इस वजह से आप काफी अच्छे दाम में इन्हें बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- 5-7 साल में कटिंग हेतु 10,000/- रुपए प्रति एकड़ अनुदान भी मिल सकता है।
- राज्य में हरियाली बढ़ेगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी।
- किसानों के बीच वृक्षारोपण को बढ़ावा मिलेगा।
Krishi Vaniki Yojana Application Form, Eligibility, Documents Details in Hindi
बिहार कृषि वानिकी योजना हेतु पात्रता (Eligibility)
- बिहार राज्य के सभी किसान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- राज्य के मूलनिवासी व्यक्ति भी योजना का लाभ लेने के पात्र है।
- आवेदक किसान के पास खुद की जमीन होनी चाहिए।
- किसान के पास पौधों को सिंचाई करने की पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले के बैंक खाते में 20,000/- रुपए जमा होने चाहिए।
मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना- दस्तावेज (Documents)
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- नई लगान रशीद
- जमीन से जुड़े दस्तावेज जैसे खसरा-खतौनी
- बैंक में 20 हजार जमा होने का प्रमाण
मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना आवेदन प्रक्रिया (Application Form)
Krishi Vaniki Yojana Application Form Details: बिहार के किसान व मूलनिवासी नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको अपने जिले में स्थित कृषि विभाग या वन विभाग के कार्यालय में जाना होगा। यहाँ आपको अधिकारी योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देंगे। इसके बाद आप आवेदन फॉर्म (Application Form) लेकर उसे भर दें और अधिकारीयों द्वारा बताए गए दस्तावेजों को संलग्न कर दें। आवेदन फॉर्म को जमा कर दें, अब अधिकारी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर आपको वृक्षारोपण के लिए पौधे दे देगी। पौधे मिलने के बाद आपके खेतों का निरक्षण भी किया जावेगा। यदि आपके भी खेत या गाँव की जमीन खाली पड़ी है तो मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना का लाभ लेकर रुपए कमा सकते हैं।
Important Links-
Krishi Vaniki Yojana- Official Website