Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana / Rajasthan Free Coaching Yojana: सरकारी परीक्षा की कोचिंग करने के लिए अभ्यार्थियों को ज्यादा फीस देनी पड़ती है। ऐसे में जो युवा आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वह सरकारी परीक्षा हेतु कोचिंग जाकर अपनी तैयारी नहीं कर पाते। ऐसे अध्यार्थियों के लिए राजस्थान की सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना चलाई है। योजना के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा जैसे REET, RPSC, UPSC IAS, RSMSSB, NEET और JEE आदि की तैयारी कर रहे युवा फ्री कोचिंग कर सकते हैं। साथ ही उन्हें परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। कैसे आप योजना का लाभ लेकर फ्री कोचिंग कर सकते हैं, इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? इस वर्ष आवेदन करने के लिए अंतिम दिनक (Last Date) क्या है? आइए इस योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं। इस पोस्ट के अंत में आपके लिए सभी परीक्षायों से जुड़े आवेदन फॉर्म के प्रारूप की लिंक उपलब्ध कराई गई है, इस लिंक पर क्लिक कर आप Online Form Format PDF Download कर सकते हैं।
Rajasthan Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana Detail in Hindi
योजना का नाम | मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना (CM Anuprati Coaching Yojana) |
राज्य | राजस्थान |
योजना की शुरुआत | 2005 |
लाभ | प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग |
लाभार्थी | एससी, एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और ईडब्ल्यूएस |
अधिकारिक वेबसाइट (Official website) | जानकारी उपलब्ध नहीं है |

Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Online Form Last Date
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए नवीन पोर्टल शुरू किया गया। साथ ही आवेदन करने के लिए तिथि भी सामने आ गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी 06 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन (online form last date) कर सकते हैं। वहीँ आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गयी है।
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है?
राजस्थान सरकार के द्वारा वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री अनुप्रित कोचिंग योजना शुरू की गई थी। योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवारों को दिया जाता है। पात्र छात्र आवेदन कर प्रतियोगी परीक्षा जैसे भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, आईआईटी, आईआईएमसी, पीएमटी, एनआईटी व राजकीय इंजीनियरिंग एवं मेडिकल परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग कर सकते हैं। इस योजना का संचालन राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा किया जाता है।
योजना के अंतर्गत प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षाओं की सूची
- UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा
- RPSC RAS परीक्षा
- RSMSSB परीक्षा
- सब इंस्पेक्टर परीक्षा
- वर्तमान पे मैट्रिक्स लेवल 10 परीक्षा और ऊपर की अन्य परीक्षाएं
- रीट परीक्षा
- RSSB पटवारी और कनिष्ठ सहायक परीक्षा
- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
- इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा
- CLAT परीक्षा
- पूर्व ग्रेड पे 2400, वर्तमान लेवल 5 से ऊपर
- पूर्व ग्रेड पे 3600 वर्तमान लेवल 10 से ऊपर
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य
प्रोफेशनल कोर्स, सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की सही ढंग से तैयारी एवं समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर युवा अच्छी कोचिंग पर फीस देकर पढ़ने में सक्षम नहीं होते, जिस वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तींर्ण होने में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस योजना के माध्यम से ये अभ्यार्थी फ्री में कोचिंग कर अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से कर पाएंगे। हर वर्ष विभिन्न वर्गों के 10,000 अभ्यार्थियों को योजना के लिए चयनित किया जाता है। हर परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की संख्या अलग-अलग निर्धारित की गई है।
Rajasthan Vidhya Sambal Yojana Online Apply
Palanhar Yojana Registration Detail
Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Online Registration
परीक्षा के अनुसार अभ्यार्थियों की निर्धारित संख्या
- सिविल सेवा परीक्षा हेतु 200 अभ्यार्थी
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हेतु 500 अभ्यार्थी
- इंजीनियरिंग-मेडिकल प्रवेश परीक्षा हेतु 4000 अभ्यार्थी
- सब-इंस्पेक्टर एवं पे-मेट्रिक्स लेवल-10 एवं इससे ऊपर की अन्य परीक्षाओं के लिए 800 अभ्यार्थी
- रीट के लिए 1500 अभ्यार्थी
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पे-मेट्रिक्स 5 से प्री-मेट्रिक्स 10 तक की परीक्षाओं के लिए 1200 अभ्यार्थी
- कांस्टेबल परीक्षा के लिए 800 अभ्यार्थी
- क्लेट के लिए 1000 अभ्यार्थी
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ
- योजना के माध्यम से लाभार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग करवाई जाती है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के साथ सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- हर वर्ष 10,000 अभ्यार्थियों को इस योजना के माध्यम से फ्री कोचिंग हेतु चयनित किया जाता है।
- योजना के अंतर्गत छात्र सिविल सेवा परीक्षा, राजस्थान लोक सेवा आयोग, आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त, सब इंस्पेक्टर, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, मेडिकल प्रवेश परीक्षा आदि की तैयारी करवाई जाती है।
- परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अभ्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।
- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ₹100000 की प्रोत्साहन राशि अभ्यार्थी को दी जाती है।
- सिविल सेवा परीक्षा की पहली परीक्षा (प्रीलिम्स) उत्तीर्ण करने पर अभ्यार्थी को ₹65000 व मुख्य परीक्षा (मैन्स) उत्तीर्ण करने पर ₹30000, वहीँ साक्षरता (इंटरव्यू) में उत्तीर्ण होने पर ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
- राजस्थान एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर अभ्यार्थी को ₹50000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
- राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की प्रथम परीक्षा (प्रीलिम्स) उत्तीर्ण होने पर अभ्यर्थी को ₹25000, मुख्य परीक्षा (मैन्स) उत्तीर्ण करने पर ₹20000, व साक्षरता (इंटरव्यू) में उत्तीर्ण होने पर ₹5000 दिए जाते हैं।
- इसके अलावा शिक्षण संस्थान की प्रवेश परीक्षा में पास होने पर ₹50000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
- राजस्थान के दूसरे शहरों से आने वाले अभ्यार्थियों के लिए खाने व रहने कि व्यवस्था हेतु ₹40000 रूपये हर साल अतिरिक्त प्रदान किये जाते हैं।
CM Anuprati Coaching Yojana – प्रोत्साहन राशि का विवरण
विवरण | अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु देय प्रोत्साहन राशि का विवरण | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा हेतु देय प्रोत्साहन राशि का विवरण |
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 65,000 रूपये | 25,000 रूपये |
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 30,000 रूपये | 20,000 रूपये |
साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर | 5,000 रूपये | 5,000 रूपये |
योग – | 1,00,000 रूपये | 50,000 रूपये |
कैसे होता है अभ्यार्थियों का चयन?
हर वर्ष फ्री कोचिंग हेतु कई विद्यार्थी आवेदन करते हैं, जिनमें से 10,000 को ही मेरिट लिस्ट में चुना जाता है। राज्य सरकार दसवीं और बारहवीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार करती है। सीबीएसई से दसवीं या बारहवीं कक्षा के ग्रेड को 9 से गुना किया जायेगा। जिस विद्यार्थी ने 9 ग्रेड प्राप्त की है, उसके 81% अंक माने जायेंगे। मेरिट लिस्ट तैयार करते समय इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा की इसमें कम से कम 50% छात्राएं शामिल हों भी हो।
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना हेतु पात्रता (Eligibility)
- राजस्थान के मूल निवासी अभ्यार्थी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यार्थी भी इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
- आवेदन करने वाले छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय ₹200000 या इससे कम होनी अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्तीर्ण कर लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश ले लिया हो।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (संयुक्त प्रतियोगी) परीक्षा में पूर्व से राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं हो।
- राज्य के राजकीय इन्जीनियरिंग/मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु कक्षा 10+2 में 60 प्रतिशत अंक प्राइज़ किये हों।
जरूरी दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- प्रतियोगी परीक्षा में होने का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
- प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण करने एवं शिक्षा संस्था में दाखिला लेने का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- शपथ पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन फॉर्म (Application Form)
योजना के अंतर्गत मुफ्त कोचिंग करने के लिए अभ्यार्थियों को आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन (Online From) करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर के होम पेज पर आपको योजना से जोड़ी गई सभी प्रतियोगी परीक्षा व प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करने की लिंक दिखाई देगी।
- जिस भी परीक्षा के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आवेदन पत्र की पीडीएफ को डाउनलोड कर ले।
- एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर दें।
- अब अपने आवेदन फॉर्म को गृह जिले के विभागीय जिला अधिकारी को जमा करा दें।
- इस तरह आपके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
Important Links-
Official Website: Click Here
आई.ए.एस., आर.ए.एस. आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप- Download PDF
IIT, IIM आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप- Download PDF
अनुप्रति योजना (संशोधित) नियम, 2012: Download PDF
आर्थिक पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अनुप्रति योजना नियम, 2013: Download PDF
Kisan Suchna Portal के द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी व अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Source: sje.rajasthan.gov.in