Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana Uttarakhand 2021: देश में युवाओं की बेरोजगारी, सरकार के लिए समस्या बनी हुई है। इन युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए केंद व राज्य सरकार कई योजनाएं चला रहीं हैं। वहीँ कुछ राज्यों की सरकारों ने तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना भी प्रारंभ कर दिया है। वहीँ उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य के बेरोजगार युवाओ व कृषकों के लिए मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना आरंभ की है। इसके माध्यम से बेरोजगार युवा और कृषक स्वरोजगार हासिल कर सकते हैं। उत्तराखंड राज्य की मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना क्या है, कैसे ऑनलाइन आवेदन (Apply Online Form) की प्रक्रिया को पूरा कर इसका लाभ उठाया जा सकता है। आइए इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।
Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2021 Detail in Hindi

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2021 क्या है?
उत्तराखंड (Uttrakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को वर्ष 2020 में शुरू किया गया था। इस योजना को MSSY के नाम से भी जाना जाता है, जिसका पूरा नाम (Full Form) Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana है। पूरे प्रदेश में लागू की गई इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवा व कृषक अपनी भूमि या लीज पर जमीन लेकर सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant) की स्थापना कर सकता है। इस प्लांट से वे विद्युत का उत्पादन कर यू.पी.सी.एल (UPCL) को बेचकर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। राज्य सरकार ने इस योजना के माध्यम से 10 हज़ार बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगार देने का लक्ष्य रखा है। पात्र युवा, कृषक और प्रवासी ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर इस योजना से जुड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: पारिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट देखने की प्रक्रिया
सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2021 का उद्देश्य
देश में दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है, जोकि सरकार के लिए चिंता का विषय है। कुछ राज्यों ने बेरोजगारी को कम करने के लिए कमर कस ली है। राजस्थान, बिहार में तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दिया जा रहा है। वहीँ उत्तराखंड सरकार ने राज्य की बेरोजगारी दर को कम करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को शुरू किया है। योजना के ज़रिये युवा, कृषक व महामारी के कारण अपने राज्य में वापस आये प्रवासी स्वरोजगार हासिल कर अपनी आजीविका को सुधार पाएंगे। योजना का संचालन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
सौर ऊर्जा सब्सिडी 2021 राजस्थान
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की जानकारी
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2021 का लाभ
- जिन युवाओं के पास रोजगार नहीं है वे इस योजना से जुड़कर अपनी आजीविका को चला सकते हैं।
- ऐसे लघु एवं सीमान्त जिनके पास बंजर भूमि है या वे लीज पर भूमि लेकर सोलर पॉवर प्लांट स्थापित कर सकते हैं।
- स्थापित सोलर पॉवर प्लांट से विद्युत का उत्पादन कर आसानी से यू.पी.सी.एल को विक्रय किया जा सकता है।
- योजना के अंतर्गत 25 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट को अनुमन्य किया जाता है।
- राज्य के 10 हजार बेरोजगारों को इस योजना से लाभांवित किया जाएगा।
- सोलर पॉवर प्लांट स्थापित करने में करीब 10 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है, जिसके लिए सरकार लोन भी मुहैया करवाती है।
- विनिर्माणक गतिविधि हेतु सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME ) विभाग द्वारा अनुमन्य अनुदान / मार्जिन मनी एवं लाभ प्राप्त हो सकेंगे।
- 25 किलोवॉट क्षमता वाले स्प्लर पॉवर प्लांट से 1 वर्ष में लगभग 38,000 यूनिट विद्युत् उत्पादन किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2021 की पात्रता
- उत्तराखंड के मूल निवासी ही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- जिन युवा ,किसान और प्रवासियों के पास आय का कोई साधन नहीं है, उन्हें ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
- 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक, ग्रामीण बेरोज़गार ही योजना हेतु आवेदन करने के पात्र होंगे।
- शिक्षित व अशिक्षित दोनों ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- योजना में एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही सोलर पॉवर प्लांट आवंटित किया जाएगा।
- सोलर पॉवर प्लांट स्थापित करने हेतु आवेदन के पास निजी या लीज पर ली हुई जमीन होना अनिवार्य है।
सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2021 के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन प्रक्रिया
उत्तराखंड के जो भी बेरोजगार युवा, किसान, प्रवासी, ‘मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2021’ का लाभार्थी बनना चाहते हैं, तो वह ऑनलाइन आवेदन कर इस से जुड़ सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करके आप इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।
Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana: ऑनलाइन पंजीकरण
- मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2021 के अंतर्गत आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ का चयन करना होगा।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको ‘पंजीकरण करें’ बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form) खुल जाएगा, इसमें पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे ईमेल आईडी, फोन नंबर, पासवर्ड आदि को दर्ज करें।
- ध्यान पूर्वक जानकारी दर्ज करने के बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर दें।
Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको दोबारा वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
- होम पेज पर ‘मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ का चयन करें और फिर ‘आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें’ बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने लॉग इन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
- लॉग इन होने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान पूर्वक भर दे।
- इसके बाद 500/- रुपए के आवेदन शुल्क का किस माध्यम से भुगतान करेंगे उसकी जानकारी दें।
- इसके बाद इकाई विवरण ध्यानपूर्वक दें।
- ध्यानपूर्वक सभी जानकारी दर्ज करने के बाद रक्षित करें और आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको एक बैंक की जानकारी दर्ज करने के बाद आगे बढ़े बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों की PDF बना कर उन्हें अपलोड करें।
- दस्तावेज अपलोड होने के बाद रक्षित करें और आगे बढें बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ लिखे गए नियमों को पढ़ें और घोषणा के बॉक्स पर टिक कर दें।
- इसके पश्चात् आप आवेदन जमा करें के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह सफलतापूर्वक आपके आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2021 Loan Rules Detail
योजना के अंतर्गत सोलर पॉवर प्लांट स्थापित करवाने हेतु कुल लगत करीब 10 लाख रुपए तक हो सकती है| इसमें से 70 प्रतिशत राशि के लिए आप राज्य व जिला सहकारी बैंक से आठ प्रतिशत ब्याज की दर से लोन ले सकते हैं| यह लोन 15 साल की अवधि हेतु दिया जाएगा| शेष 30 प्रतिशत लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वहन की जाएगी। योजना के माध्यम से लाभार्थी को जिले के अनुसार अनुदान भी प्रदान किया जाएगा| उत्तराखंड के सीमांत जिलों में यह अनुदान 30% तक होगा, पर्वतीय जिलों में 25% तक और अन्य जिलों में 15% तक होगा।
Important Links:
MSSY Official Website: Click Here
Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana Registration Form: Click Here
Online Application Form: Click Here
https://kisansuchna.com/