PM Daksh Scheme 2021: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रोजगार को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। देश में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय कॅरियर सेवा परियोजना जैसी योजनाओं के माध्यम से युवाओं के कौशल को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इससे उन्हें अपनी पसंद का रोजगार मिलने में आसानी होती है। केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अन्य वर्गों के व्यक्तियों के कौशल विकास हेतु एक और नई योजना, ‘प्रधानमंत्री दक्ष योजना’ (PM Daksh Yojana) शुरू की गई है। योजना के माध्यम से लक्षित समूहों को कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन (Online Registration) कर पात्र लाभार्थी योजना का लाभ ले सकते हैं। पीएम दक्ष योजना क्या है, PM Daksh Portal से ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं? इस लेख में आप PM Daksh Yojana से जुड़े लाभ, उद्देश्य व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पढने वाले हैं।
PM Daksh Yojana 2021-22 Detail in Hindi
योजना का नाम | पीएम दक्ष योजना ( (PM Daksh Scheme) |
पूरा नाम | PM Daksh Scheme Full-Form- Pradhan Mantri Dakshta Aur Kushalta Sampann Hitgrahi |
शुरुआत | 5 अगस्त 2021 |
लाभ | दक्षता को बढ़ाने हेतु कार्यक्रम आयोजित करना |
लाभार्थी | अनुसूचित जाति, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, विमुक्त जनजाति आदि |
अधिकारिक वेबसाइट (Official website/Portal/App) | PM-Daksh Portal- pmdaksh.dosje.gov.in |
PM Daksh Yojana in Hindi | Online Registretion 2021-22 | Apply Online | Full Form | PM-DAKSH Portal/App | Courses List UPSC

प्रधानमंत्री दक्ष योजना क्या है?
पीएम दक्ष योजना का पूरा नाम PM-Daksh Full form- Pradhan Mantri Dakshta Aur Kushalta Sampann Hitgrahi केंद्र सरकार के द्वारा पीएम-दक्ष योजना को वर्ष 2020-21 से लागू किया गया। 5 अगस्त 2021 को लाभार्थियों की सुविधा के लिए योजना के अंतर्गत ‘पीएम-दक्ष’ Mobile App & Portal लॉन्च किया गया था। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment) के अंतर्गत इस कौशल विकास योजना का संचालन किया जाता है। इसका अन्य नाम प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना भी है। इसके माध्यम से पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले पात्र लोगों की दक्षता को बढ़ाने के लिए अल्पकालिक व दीर्घकालिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा इन कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया जाएगा।
Palanhar Yojana Rajasthan Online Registration
पीएम दक्ष योजना का उद्देश्य (Scheme Objective)
पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति के कई व्यक्ति आज भी आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं। वहीँ बेहतर तकनीक के आने से कई ग्रामीण व्यक्तियों की आय पर भी असर दिखा है। ऐसे लोगों में कौशल विकास कर उनका उत्थान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री दक्ष योजना को सम्पूर्ण भारत में लागू किया गया है। अप-स्किलिंग, उद्यमिता विकास कार्यक्रम के द्वारा इनकी दक्षता को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2021-22 तक 50 हजार लक्षित व्यक्तियों को कौशल विकास प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम (NSFDC), राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम ((NBCFDC), राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC) को दी गई है।
पात्र लाभार्थी (Eligible Beneficiary List)
- अनुसूचित जाति
- ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग)
- आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग
- विमुक्त जनजाति
- कचरा बीनने वाले
- हाथ से मैला ढोने वाले
- ट्रांसजेंडर
- अन्य समान श्रेणियों के हाशिये पर रहने वाले व्यक्ति
पीएम दक्ष योजना का लाभ (PM-Daksh Benefits)
- योजना के द्वारा पात्र लोगों के उत्थान हेतु प्रशिक्षण दिया जावेगा।
- अल्पकालिक व दीर्घकालिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
- अप-स्किलिंग व उद्यमिता विकास कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।
- कौशल परिषदों एवं अन्य विश्वसनीय संस्थानों के माध्यम से लाभार्थोयों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
- यह योजना महिला सशक्तिकरण के किए भी कार्य करती है।
- 5 वर्षों में 2.7 लाख युवाओं को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- प्रधानमंत्री दक्ष योजना को सुलभ बनाने हेतु पोर्टल और ‘पीएम-दक्ष’ मोबाइल एप तैयार किया गया।
- प्रशिक्षण को पूरा करने के पश्चात् लाभार्थी को प्रमाण पत्र दिया जाता है।
- अच्छे परिणाम देने वाले व्यक्ति को प्लेसमेंट भी दिया जाता है।
- प्रशिक्षण लेने वाले लाभार्थियों की उपस्थिति 80% या उससे अधिक होने पर ₹1000-3000 तक की राशि स्टाइपेंड एवं वेतन के रूप में दी जाती है।
पीएम दक्ष योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन (PM-Daksh Online Registretion)
योजना से जुड़ने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है, आप पीएम दक्ष पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर योजना से जुड़ सकते है। यदि आप योजना से जुडन की पात्रता को रखते हैं और आपके पास सभी जरुरी दस्तावेज हैं तो आप आसानी से इस योजना से जुड़ सकते हैं।
PM Daksh Yojana- पात्रता (Eligibility)
- भारतीय स्थाई नागरिक ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता अन्य पिछड़े वर्ग से आते हैं तो परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आते हैं तो परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से कम होनी चाहिए।
PM Daksh Yojana- दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
- व्यवसाय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
PM Daksh Yojana Online Registretion 2021
- सबसे पहले आपको पीएम दक्ष योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के वेब पेज पर आपको Candidate Registration का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, लिंग, राज्य आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।
- ध्यानपूर्वक जानकारी दर्ज करने के बाद अपनी एक फोटो अपलोड करें।
- इस प्रक्रिया के बाद आपके द्वारा दर्ज किए मोबाइल नंबर के सामने सेंड OTP बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- अब आपके नंबर पर प्राप्त हुए OTP को दर्ज कर नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी ट्रेनिंग सम्बंधित जानकारी दर्ज कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अगली प्रक्रिया में बैंक खाता की जानकारी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Institute Registretion Process)
- इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन के लिए सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री दक्ष योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का नाम, अपना जिला, मोबाइल नंबर, राज्य, अपना पता, ईमेल एड्रेस दर्ज करें।
- मांगें गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने के साथ ही इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
लॉग इन कैसे करें? (PM-Daksh Portal Login Process)
- लॉग इन (Login) करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें।
- होम पेज पर आपको लॉग इन करने का विकल्प दिखाई देगा।
- लॉग इन करने हेतु कैंडिडेट या इंस्टिट्यूट में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
- यदि आप कैंडिडेट विकल्प का चयन करते हैं तो अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें।
- इसके बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आप वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।
ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची देखें (Pm Daksh List Courses)
- योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर आपको सपोर्ट का विकल्प दिखाई देगा, इसे चुने।
- आपके सामने शेड्यूल कास्ट, अदर बैकवर्ड क्लास, सफाई कर्मचारी विकल्प खुलकर सामने आएंगे।
- अपना संबंधित विकल्प का चयन करें।
- इसके पश्चात स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की लिस्ट आपके सामने खुलकर आ जाएगी।
PM-DAKSH Training Programmes List
- Long Term Training Programmes ( 6 Months to 1 Year)
- Short Term Training Programmes (upo 500 hours)
- Upskilling programmes (32-80 hours)
- Entrepreneurship Development Programmes ( upto 90 hours)
PM Daksh Yojana Contact Detail
National Scheduled Castes Finance and Development Corporation (NSFDC):
- Address: 14th Floor, SCOPE Minar, Core 1 & 2, North Tower, Laxmi Nagar District Centre, Laxmi Nagar, Delhi-110 092.
- Toll free No.: 1800110396
- Email Id: nsfdcskill@gmail.com,
support-nsfdc@nic.in
National Safai Karamcharis Finance & Development Corporation (NSKFDC):
- Address: NSKFDC, NTSC,3rd Floor, E-Block, NSIC, Okhla Industrial Estate- III, New Delhi-110020
- Telephone No.: +011-26382476, 26382477,26382478
- Email Id: nskfdc-msje@nic.in
National Backward Classes Finance & Development Corporation (NBCFDC):
- Address: 5th Floor, NCUI Building, 3, Siri Institutional Area, August Kranti Marg, New Delhi-110016
- Telephone No.: +91-11-45854400
- Toll Free No.: 18001023399
- Email Id: nbcfdc.skilltraining@gmail.com