PM Svanidhi Yojana Online Registration | PM Sva Nidhi Scheme 2021

PM Svanidhi Yojana 2021 In Hindi: वर्ष 2020 में आई महामारी की वजह से कई लोगों की नौकरियां चली गई, कई लोगों को अपने व्यापार में भारी नुकसान हुआ। वहीँ सबसे ज्यादा दर्द उन लोगों को झेलना पड़ा जो दैनिक कमाई से अपना गुजरा करते थे। केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान काफी मुश्किल के साथ इन लोगों ने अपनी आजीविका को चलाया। हर वर्ग के लोगों को मुश्किल से निकालने और उनकी आर्थिक सहायता करने हेतु केंद्र और राज्य सरकारों ने कई योजनाएं चलाई, इन्हीं में से एक योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana 2021) है, जिसे रेहड़ी-पटरी, ठेले या सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के लिए तैयार किया गया। योजना के माध्यम से पात्र लोगों को बिना जमानत के लोन दिया जाता है। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) कर इसका लाभ कैसे ले सकते हैं, आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं, 10000 का लोन कैसे मिलेगा, PM Svanidhi Yojana का लाभ लेने की पात्रता क्या है? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे, तो इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

Pashu Kisan Credit Card Yojana Detail in Hindi

योजना का नामप्रधानमंत्री स्वनिधी योजना
राजकीय/केंद्रीय योजनाकेंद्रीय योजना
शुरुआत1 जून 2020
लाभकम ब्याज दर पर ऋण
लाभार्थी सभी प्रकार के वेंडर (छोटे दुकानदार)
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)www.pmsvanidhi.mohua.gov.in

PM Sva Nidhi Scheme Detail | Online Registration | 10,000 Loan for Street Vendors | Apply Online For Swanidhi Yojana 2021 | प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना क्या है | Street vendors loan Scheme in Hindi

PM Svanidhi Yojana Online Registration |  PM Sva Nidhi Scheme 2021

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना क्या हैं?

कोरोना महामारी की वजह से रेहड़ी-पटरी, ठेले या सड़क किनारे दुकान लगाने वालों का काफी नुकसान हुआ, इस नुकसान की भरपाई करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा 1 जून 2020 को PM Svanidhi Yojana शुरू की गई। यह एक प्रकार की सूक्ष्म ऋण सुविधा योजना (Micro-credit facility) है, जिसके अंतर्गत पात्र व्यक्ति को 10 हजार तक का ऋण (10,000 Loan for Street Vendors) बिना किसी गारंटी के दिया जाता है। बेहद ही कम ब्याज दर के साथ एक वर्ष की अवधि के लिए आप इस लोन को ले सकते हैं। समय पर ऋण जमा करने पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना आत्मनिर्भर भारत पैकेज (AtmaNirbhar Bharat package) का हिस्सा है। PM Svanidhi Yojana को आत्मनिर्भर निधि योजना (AtmaNirbhar Nidhi Yojana), प्रधानमंत्री 10000 रूपए लोन योजना (PM 10000 Loan Scheme) और स्ट्रीट वेंडर लोन योजना (Street Vendor Loan Yojana) के नाम से भी जाना जाता है।

PM Svanidhi Yojana 2021 – उद्देश्य

रेहड़ी-पटरी, ठेले या सड़क किनारे दुकान लगाकर अपना दैनिक खर्च निकालने वाले महामारी की वजह से आर्थिक रूप से कमजोर हो गए थे। ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना/ प्रधानमंत्री 10000 रूपए लोन योजना (PM 10000 Loan Scheme) को लॉन्च किया था। इससे इन लोगों को अपनी आजीविका दोबारा सुधारने में मदद मिलेगी। योजना के शुरू होते ही 31,64,367 आवेदन प्राप्त हुए थे।

PM Svanidhi Yojana– लाभ

  • जो भी रेहड़ी-पटरी, ठेले या सड़क किनारे दुकान चलाकर अपना छोटा कारोबार करते हैं, वे प्रधानमंत्री 10000 रूपए लोन योजना से ऋण उठाकर नए सिरे से अपने कारोबार को शुरू कर सकते हैं।
  • योजना से जुड़ने के बाद 10,000 का लोन लाभार्थी को दिया जाता है।
  • पात्र व्यक्ति Online आवेदन कर आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है।
  • यह ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है, जिसे आप आसान सी मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।
  • यदि आप कोई क़िस्त चूक जाते हैं तो इसके लिए आपसे किसी भी प्रकार का अतिरिक्त पेनेल्टी चार्ज नहीं लिया जाता।
  • 9% से भी कम ब्याज दर पर यह ऋण दिया जाता है।
  • इस ऋण से लेने वाले व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर को भी जोड़ा गया है, यदि वह समय पर ऋण चुकता है तो इससे उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है और वह दोबारा लोन ले सकता है व अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकता है।
  • समय पर लोन जमा करने पर 7% की सब्सिडी भी दी जाती है।

Street vendors loan Scheme 2021- लाभार्थी की पात्रता

  • सब्जियां बेचने वाले
  • खोखा लगाने वाले
  • कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
  • जूता गांठने वाले (मोची)
  • कारीगर उत्पाद
  • नाई की दुकानें
  • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
  • फल बेचने वाले
  • चाय का ठेला
  • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
  • पान की दूकानें (पनवाड़ी)
  • रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले

PM Svanidhi Yojana Online Registration – दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • दुकान का विवरण

PM Sannidhi Yojana Online Apply

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का लाभार्थी बनने के लिए पात्र व्यक्ति को अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ योजना की अधिकारिक वेबसाईट (Official Website) पर Online आवेदन करना होगा। इस वेबसाईट पर आपको योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी। नीचे आपको Online आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया दी गई है, इसे फॉलो करते हुए आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PM Svanidhi Yojana Online Registration 2021

  • Street vendors Loan apply online करने हेतु सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा।
  • PM Sannidhi Official Website – Click Here
  • आपके सामने एक वेबएप्ज खुलेगा जहाँ आपको Apply For Loan विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और ह्यूमन वेरिफिकेशन के लिए I am not Robot पर चेक मार्क कर रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करना है।
  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त हो जाएगा, जिसे डालकर Verify OTP विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अगली स्टेप में आपको A, B,C, और D पात्रता कैटेगरी में से अपनी कैटेगरी का चुनाव करना है।

Category A

  • यदि आपके पास Certificate of Vending  (CoV)/ Identity Card Issued by Urban Local Bodies (ULBs) मौजूद है तो Category A का चयन करें।
  • नगर निगम की तरफ से जारी किए गए Survey Refrence Number (SRN) को दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करें।

Category B-

  • यदि आपका नाम Urban Local Bodies Survey में शामिल है पर आपको किसी भी प्रकार का Certificate जारी नहीं किया गया है तो Category B का चयन करें।
  • इसके बाद आप Don’t have SRN? Find here विकल्प का चयन करें, जिससे आपको Survey Refrence Number (SRN) प्राप्त हो जाएगा, इसे दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करें।

Category C-

  • यदि आपके पास किसी भी प्रकार का Certificate नहीं है या सर्वेक्षण होने के बाद आपने अपना छोटा कारोबार शुरू किया है तो आप Category C का चयन करें।
  • Category C का चयन करते ही आपके सामने 2 विकल्प और खुल जाएंगे। यदि आपके पास Urban Local Bodies द्वारा जारी किया गया लेटर है तो आप पहले विकल्प का चयन कर Next बटन पर क्लिक करें और नहीं है तो दूसरे विकल्प को चुनें।
  • दूसरे विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने दो अन्य विकल्प आएंगे। यदि आप किसी Vendor/Hawkers associations से नहीं जुड़े हैं तो पहले विकल्प का चयन करें और यदि आप इससे जुड़े हैं तो दूसरे विकल्प का चयन करें और Next बटन पर क्लिक करें।

Category D –

  • यदि आप किसी छोटे शहर या ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं तो Category D का चयन कर Next बटन पर क्लिक करें।

Category चुनने के बाद की प्रक्रिया

  • अपनी Category का चयन करने के बाद जब आप Next बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर करना होगा। ध्यान रहे आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करते ही आपके सामने Loan Application No. आ जाएगा। इसी पेज पर आपको Application Form भी मिल जाएगा।
  • Application Form में आपको अपनी निजी, कार्य, बैंक सम्बंधित जानकारी दर्ज करना है।
  • अगर आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी योजना का लाभ ले रहे हैं तो इसकी जानकारी दें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प खुलेंगे। यदि आप किसी भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो पहले विकल्प का चयन करें और यदि आप अपनी पसंद से किसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो दूसरे विकल्प का चयन करें। बैंक का नाम और शाखा के जानकारी दर्ज करें।
  • अगले स्टेप में आपको I agree to the PM SVAnidhi Declaration and Authorization टिक कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसी के साथ आपकी PM Svanidhi Yojana की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। कुछ दिन इंतजार करें आपका डिजिटल वैरिफिकेशन होने के बाद आपको लोन उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

FAQ-

10000 का लोन कैसे मिलेगा?

यदि आप वेंडर/छोटे दुकानदार है तो आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से 10000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं। जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर आप इस लोन योजना का लाभ ले सकते हैं।

स्वनिधी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप स्वनिधी योजना की पात्रता रखते हैं तो इस योजना से सम्बंधित अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर www.pmsvanidhi.mohua.gov.in लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Leave a comment