PMMVY 2021: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है, Online Registration Form, लिस्ट, PDF

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2021: महिला उत्थान हेतु केंद्र सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है। महिलाओं को सुरक्षा और उनकी सेहत सुधार का ख्याल भी सरकार रखा रही है। महिलाओं के कल्याण के लिए pmmvy योजना को शुरू किया गया, जिसके अंतर्गत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की आर्थिक सहायता और उनकी सेहत का ध्यान रखा जाता है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है, इस योजना के लिए Online Registration Form कैसे भर सकते हैं, लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें, pmmvy का helpline number क्या है?

PMMVY Yojana 2021 Detail in Hindi

योजना का नामप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
योजना का प्रकारकेंद्रीय योजना
शुरुआतवर्ष 2017
लाभगर्भवती महिला के पोषण हेतु आर्थिक मदद
लाभार्थी सभी गर्भवती महिला
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)www.pmmvy-cas.nic.in

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है?

Pmmvy योजना, जिसका पूरा नाम (full form) Pradhanmantri Matru Vandana Yojana है। कई बार इस योजना के नाम में परिवर्तन किया गया। सर्वप्रथम वर्ष 2010 में इस योजना को इंदिरा गांधी मातृ सहयोग योजना (IGMSY) के नाम से शुरू किया गया था। 4 वर्ष बाद यानी 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, जिसके बाद इस योजना के नाम को बदलकर मातृ सहज योजना किया गया। वर्ष 2017 में एक बार फिर से इसके नाम में परिवर्तन किया गया और इसे बदलकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) कर दिया गया। Pmmvy योजना के अंतर्गत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को निर्धारित राशि देकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाता है, जिससे वे अपनी और अपने नवजात का ठीक से ध्यान रख सकें। केंद्र सरकार की इस योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता है। योजना से जुड़ने के लिए Online Registration Form की सुविधा दी गई है।

Pradhanmantri Matru Vandana Yojana योजना का उद्देश्य

अक्सर महिलाएं गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के समय सही जानकारी न होने की वजह से अपना और अपने नवजात का ध्यान नहीं रख पाती। इन अवास्थों में महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस योजना को अस्तित्व में लाया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत महिलाओं को स्तनपान और पोषण का पालन करने की सलाह दी जाती है। माताओं को अपना और अपने बच्चे के सही पोषण हेतु प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पहले भी महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु कई योजनाएं चलाई गई, लेकिन वे असफल रहीं। मातृ वंदना योजना को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया, जिसके परिणामस्वरूप इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठा रहे हैं। इस योजना (pmmvy funding) पर सरकार ने काफी रुपया खर्च किया है, अब तक Pradhanmantri Matru Vandana Yojana के अंतर्गत लाभार्थियों को 4000 करोड़ से अधिक की राशि दी जा चुकी है।

PMMVY योजना का लाभ (Benefits)

  • योजना के अंतर्गत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण हेतु प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
  • गर्भवती महिला व माताओं को 6000 रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • ऑनलाइन माध्यम से सीधा लाभार्थी के खाते में यह राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • तीन किस्तों में लाभार्थी को यह राशि प्राप्त होती है।
  • पंजीकरण के समय पहली किस्त में लाभार्थी को ₹1000 की राशि दी जाती है।
  • गर्भावस्था के 6 महीने बाद ₹2000 की दूसरी क़िस्त दी जाती है।
  • बच्चे के जन्म, उसके पंजीकरण और टीकाकरण का पहला चक्र पूरा होने के बाद ₹2000 की तीसरी किस्त दी जाती है।
  • इसके अलावा महिला के प्रसव के दौरान ₹1000 की राशि जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाती है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की पात्रता

  • सिर्फ गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ ले सकती हैं।
  • 19 वर्ष से कम उम्र की गर्भवती महिला इस योजना का लाभ नहीं ले सकती।
  • एक बार PMVVY योजना के लाभ लेने वाली महिला को दोबारा इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • सरकारी कर्मचारी, किसी अन्य योजना से लाभ ले रहीं प्राइवेट कर्मचारी भी इस योजना की लाभार्थी नहीं बन सकती।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और आशा दीदी इस योजना से जुड़ सकती हैं।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड (यदि महिला का आधार कार्ड नहीं है तो वह पहचान सम्बंधित अन्य दस्तावेज दे सकती है)
  • बैंक/पोस्ट ऑफिस की पासबुक
  • पीचएसी या सरकारी अस्पताल से जारी स्वास्थ्य कार्ड
  • सरकारी विभाग/कंपनी/संस्थान से जारी कर्मचारी पहचान पत्र

PMMVY Online Registration Form 2021 / ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया)

  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत देश के जो इच्छुक लाभार्थी योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम योजना की अधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेब पोर्टल के होमपेज पर आपको लॉग इन फॉर्म दिखाई देगा।
  • लॉग इन फॉर्म पूछी गई सभी जानकारी को सफलतापूर्वक भरें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें, अब आप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन को दबाकर अपना आवेदन जमा कर दें।

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

आप ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाकर पंजीकरण करना होगा| योजना का लाभ पाने के लिए महिला को 3 फॉर्म भरना होगा। इन फॉर्म को भरने के लिए और अधिक जानकारी हेतु आप आशा कार्यकर्ता से संपर्क करें, वे फॉर्म इस योजना से जोड़ने में आपकी पूर्ण सहायता करेंगी। ऑफिसियल वेबसाइट से भी आप प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

Pradhan mantri matru vandana yojana form pdf

Click Here to Download

यह भी पढ़ें:- विजयाराजे जननी कल्याण बीमा योजना क्या है?

PMMVY Helpline Number

आवेदन करने वाली महिला को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वह केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्जाक कर सकती है| आप Helpline Number – 7998799804, 011-23382393 पर संपर्क कर सकते है |

FAQ- योजना से जुड़े सवाल जवाब

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पुराना नाम क्या था?

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का नाम कई बार परिवर्तित किया गया है। योजना को साल 2010 में इंदिरा गांधी मातृ सहयोग योजना के नाम से शुरू किया गया था। नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद साल 2014 में इसका नाम बदलकर मातृ सहज योजना कर दिया गया। इसके बाद 2017 में एक बार फिर से इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) कर दिया गया। तब से यह इसी नाम से जानी जाती है।

Pmmvy योजना का संचालन कौन सा मंत्रालय करता है?

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है?

केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को चलाया जाता है। ख़ास गर्भवती महिला के लिए इस योजना को तैयार किया गया है। योजना से जुड़े लाभार्थी को 3 किस्तों के माध्यम से कुल 6 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है।

1 thought on “PMMVY 2021: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है, Online Registration Form, लिस्ट, PDF”

Leave a comment